कार्यालयों की साफ सफाई की जिम्मेदारी अधीनस्थ सफाई कार्मिक ही निभाएँ : डीएम
 
						टिहरी गढ़वाल, 05 सितम्बर 2025 । जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल श्रीमती नितिका खण्डेलवाल ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि जनपद के सभी विभागाध्यक्ष एवं कार्यालयाध्यक्ष अपने-अपने अधीनस्थ सफाई कार्मिकों से ही कार्यालय एवं परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित करें।
डीएम ने संज्ञान लिया कि कुछ विभाग नगर पालिका परिषद से सफाई नायक की मांग कर रहे हैं, जबकि प्रत्येक कार्यालय में पहले से ही सफाई नायक या दैनिक मजदूरी पर कर्मचारी तैनात हैं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद कई दफ्तरों और उनके परिसरों में स्वच्छता का अभाव देखा जा रहा है, जो न केवल कार्य वातावरण को प्रभावित करता है बल्कि सरकारी व्यवस्था की छवि पर भी असर डालता है।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वयं नियमित रूप से निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था का अनुश्रवण करें। साथ ही, अपने अधीनस्थ कार्मिकों से दैनिक स्तर पर सफाई कार्य सुनिश्चित कर कार्यालयों को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखें।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			