पेसल वीड कॉलेज बना उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र

देहरादून, 18 सितम्बर 2025 । पेसल वीड कॉलेज ऑफ इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी, देहरादून को उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र बनाने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. नवीन चन्द्र लोहानी, कुलसचिव डॉ. खेमराज भट्ट तथा कॉलेज अध्यक्ष डॉ. प्रेम कश्यप उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुआ। प्राचार्या डॉ. अनिता वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।
कुलपति डॉ. लोहानी ने विश्वास व्यक्त किया कि पेसल वीड कॉलेज एक महत्त्वपूर्ण अध्ययन केंद्र सिद्ध होगा। शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा में तेजी से प्रगति कर रहा है और राज्य शीघ्र ही पूर्ण साक्षरता की ओर अग्रसर होगा।
कार्यक्रम का समापन स्मृति चिह्न वितरण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।



