नशे में हुड़दंग मचाते वाहन चालक पर पुलिस की कार्रवाई, चालक गिरफ्तार, वाहन सीज

नशे में हुड़दंग मचाते वाहन चालक पर पुलिस की कार्रवाई, चालक गिरफ्तार, वाहन सीज
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। नरेंद्रनगर पुलिस ने शराब के नशे में खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए हुड़दंग करने वाले एक चालक को ड्रंकन ड्राइव में गिरफ्तार कर वाहन सीज कर दिया। वहीं गाड़ी में सवार तीन अन्य व्यक्तियों का चालान किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल श्री आयुष अग्रवाल के आदेश पर, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी और क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के दौरान चौकी जाजल को सूचना मिली कि वाहन संख्या HR 38 AD 4694 (सिलेरियो कार) में कुछ युवक ऋषिकेश से चंबा की ओर शराब के नशे में हुड़दंग करते हुए आ रहे हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को रोका, जहां से लाठी-डंडे बरामद हुए। गाड़ी में बैठे सभी लोगों के मुंह से शराब की गंध आ रही थी। उन्हें श्वास परीक्षण के लिए सीएचसी खाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां शराब पीने की पुष्टि हुई।

पुलिस ने चालक अरुण पुत्र सत्यवीर सिंह (29 वर्ष), निवासी ग्राम सोरम, थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर (UP) को गिरफ्तार कर वाहन मौके पर ही सीज कर दिया। उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की गई।
वहीं अन्य तीनों सवारों – राजेश पवार (40 वर्ष, जिला शामली), विशाल (26 वर्ष, मुजफ्फरनगर) और आशु चौधरी (28 वर्ष, बागपत) का चालान 81 पुलिस एक्ट के तहत किया गया।

पुलिस टीम में उनि. नवल किशोर गुप्ता, कानि. विवेक कुमार (CP), कानि. अमित (136AP), कानि. विकास (163AP) शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories