टिहरी गढ़वाल में रोड सेफ्टी एवं फर्स्ट रिस्पॉन्डेंट ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न

टिहरी गढ़वाल, 20 सितम्बर 2025 । सड़क सुरक्षा और आपातकालीन हालात में प्राथमिक उपचार की अहमियत को ध्यान में रखते हुए शनिवार को बैराड़ी स्थित गौरव प्लेस के सभागार में रोड सेफ्टी एवं फर्स्ट रिस्पॉन्डेंट ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, टिहरी के तत्वावधान में जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल के निर्देशों पर आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक जोध राम जोशी ने की। प्रशिक्षण सत्र में अपर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र सिंह भंडारी के निर्देशन में चिकित्साधिकारी डॉ. हरविंद्र सिंह रावत तथा नर्सिंग अधिकारी दीपक और श्वेता ने प्रतिभागियों को घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने की ABC पद्धति (एयर वे, ब्रीदिंग और सर्कुलेशन) के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सतेन्द्र राज के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में टैक्सी-मैक्सी यूनियन, टीजीएमओ, यातायात यूनियनों और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े 130 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर एसबीआई के लीड बैंक मैनेजर मनीष मिश्रा ने वाहन स्वामियों को बैंक और बीमा कंपनियों के माध्यम से सरकार द्वारा मिलने वाले लाभों की जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक जोध राम जोशी ने प्रतिभागियों को सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद के लिए गुड सेमेरिटन एवं फर्स्ट रिस्पॉन्डर के रूप में आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने राहवीर योजना, सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के कैशलेस उपचार और गोल्डन आवर की अवधारणा पर भी विस्तृत जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में टैक्सी-मैक्सी यूनियन चंबा के अध्यक्ष उत्तम सिंह तड़ियाल, टीजीएमओ प्रभारी विजय सिंह नेगी, बैराड़ी यूनियन अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, सचिव सुतन सिंह पंवार, घनसाली यूनियन अध्यक्ष राजीव गुसाई, तथा सामाजिक कार्यकर्ता महावीर सिंह रावत (भवान) और विजयपाल सिंह बेलवाल (थत्यूण, धनौल्टी) सहित परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।