भारी बरसात एवं दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों, विद्युत एवं पेयजल लाइनों को तत्काल दुरुस्त किया जाए– राकेश राणा

टिहरी गढ़वाल 18 सितम्बर 2025। जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल से मुलाकात कर विगत माह से हो रही भारी बरसात एवं दैवीय आपदा से प्रभावित क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर विस्तृत ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि 15 सितम्बर की रात हेंवल नदी में आई बाढ़ और भूस्खलन से तिमलीसेरा व चोम्पा गांव के कई परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा प्रतापनगर विकासखंड के पोखरी गांव में भूधंसाव की वजह से ग्रामीण दहशत में हैं। इसी प्रकार सकलाना पट्टी के अनेक गांवों में आपदा के कारण बिजली-पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है तथा संपर्क मार्ग टूटने से ग्रामीण क्षेत्रों का बाहरी दुनिया से संपर्क कट गया है।
प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि जिला मुख्यालय नई टिहरी का चंबा, ऋषिकेश और देहरादून से सड़क संपर्क बाधित होने के कारण मुख्यालय में खाद्य सामग्री, दूध, सब्जी आदि की किल्लत होने लगी है।
कांग्रेस नेताओं ने जिलाधिकारी से मांग की कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राजस्व विभाग की टीम को तुरंत भेजकर निरीक्षण कराया जाए तथा प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, बिजली, पेयजल, संपर्क मार्ग और दूरसंचार सेवाओं की व्यवस्था तत्काल सुचारु की जाए।
ज्ञापन देने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मुरारी लाल खंडवाल, प्रदेश सचिव सैयद मुशर्रफ अली, प्रदेश कांग्रेस सदस्य देवेंद्र नौटियाल तथा युवा कांग्रेस टिहरी विधानसभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।



