नई टिहरी में SIHM का 11वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

टिहरी गढ़वाल, 08 सितंबर 2025। स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रीशन (SIHM) नई टिहरी ने सोमवार को अपना 11वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल वरुणा अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कोषाधिकारी नई टिहरी ने किया।
स्थापना दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही विभिन्न देशों के पारंपरिक व्यंजनों को मध्याह्न भोजन के रूप में प्रस्तुत कर आतिथ्य की अद्भुत झलक दिखाई।
संस्थान के नोडल अधिकारी सोबत सिंह राणा, प्रशासनिक अधिकारी सत्ये सिंह रावत, सहायक प्रोफेसर प्रदीप नेगी एवं जसवंत जयाडा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अभिषेक चौहान एवं रेखा रमोला ने किया।
इस अवसर पर सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव, प्रोजेक्ट मैनेजर एडीबी आशीष कठैत समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।