गंगोत्री में “एक दिन एक घण्टा एक साथ” थीम के तहत स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन

गंगोत्री में “एक दिन एक घण्टा एक साथ” थीम के तहत स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन
Please click to share News

उत्तरकाशी 25 सितंबर 2025। उत्तरकाशी जनपद के नगर पंचायत गंगोत्री ने गंगोत्री मंदिर समिति, पुरोहित सभा, स्थानीय व्यवसायियों, वन विभाग, पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य विभागों के साथ मिलकर “एक दिन एक घण्टा एक साथ” थीम के अंतर्गत एक भव्य स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम पवित्र तीर्थ स्थल गंगोत्री को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए सामूहिक प्रयासों का प्रतीक बना।
इस अवसर पर नगर पंचायत ने सभी सहयोगी विभागों के साथ मिलकर स्नान घाट, मुख्य बाजार, मंदिर के मुख्य द्वार और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया। सभी प्रतिभागियों ने एकजुट होकर स्वच्छता शपथ ली, जिसमें पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत ने अपने कर्मचारियों और पर्यावरण मित्रों के उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। इसके साथ ही, पर्यावरण मित्रों के स्वास्थ्य की जांच के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया, जिसमें उनकी सेहत से संबंधित आवश्यक जांच और परामर्श प्रदान किया गया।
नगर पंचायत गंगोत्री के इस प्रयास को सभी विभागों और स्थानीय समुदाय का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ। यह अभियान न केवल गंगोत्री की स्वच्छता को बढ़ावा देने में सफल रहा, बल्कि सामुदायिक सहभागिता और पर्यावरण जागरूकता के महत्व को भी रेखांकित किया।
यह पहल गंगोत्री को स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories