उत्तराखंडविविध न्यूज़

मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट भूमि मामले पर टिहरी कांग्रेस ने किया पुतला दहन

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल । मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट पार्क भूमि आवंटन मामले को लेकर टिहरी जिला कांग्रेस कमेटी ने रविवार को राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया। कांग्रेस नेताओं ने इस प्रकरण को उत्तराखंड का अब तक का सबसे बड़ा भूमि घोटाला करार देते हुए इसकी जांच अवकाश प्राप्त न्यायाधीश से कराए जाने की मांग की।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने आरोप लगाया कि करीब 30 हजार करोड़ की भूमि को राज्य सरकार के पर्यटन विभाग ने मात्र एक करोड़ रुपये वार्षिक किराए पर आचार्य बालकृष्ण से जुड़ी कंपनियों को 21 जुलाई 2023 को आवंटित कर दिया। उन्होंने कहा कि इस घोटाले को सबसे पहले पूर्व विधायक मनोज रावत ने उजागर किया था, उसके बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने विधानसभा में मुद्दा उठाया और अब विभिन्न मीडिया संस्थानों ने भी इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार ने इस भूमि के विकास के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक से 23.5 करोड़ रुपये का ऋण भी लिया, लेकिन टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती गई। जिन तीन कंपनियों ने टेंडर में भाग लिया, उनमें से सभी में आचार्य बालकृष्ण की हिस्सेदारी थी। ऐसे में प्रतिस्पर्धा की संभावना ही समाप्त हो गई।

कांग्रेस का आरोप है कि 142 एकड़ (लगभग 2840 नाली) भूमि का सर्किल रेट ही 2757 करोड़ रुपये है, जबकि पूरे प्रकरण से करीब 30 हजार करोड़ रुपये का नुकसान राज्य को हुआ है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि यह एक सुनियोजित सेटिंग का मामला है और जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने मांग की कि उच्च स्तरीय जांच कर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाए।

पुतला दहन कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश राणा, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत, शगुफ्ता प्रवीन, अनिता रावत, प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, प्रदेश सचिव सैयद अली, वरिष्ठ नेता मुरारी लाल खंडवाल, एडवोकेट जयवीर सिंह रावत, कुलदीप सिंह पवार, आनंद सिंह बेलवाल, सोहन सिंह रावत, नवीन सेमवाल, शोबन सिंह कुमाई, विमल सेमवाल सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!