लम्बगांव में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि व मेधावी छात्र-छात्राओं का होगा सम्मान समारोह

टिहरी गढ़वाल। प्रताप नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश थलवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कल 7 सितंबर 2025 (रविवार) प्रातः 11 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नथा सिंह कश्यप राजकीय इंटर कॉलेज, लम्बगांव में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में पट्टी उपली रमोली, रौंणद रमोली एवं पट्टी भदुरा के नवनिर्वाचित प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही, वर्ष 2025-26 की बोर्ड परीक्षाओं (हाईस्कूल व इंटरमीडिएट) में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
समारोह में प्रताप नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री विक्रम सिंह नेगी मुख्य अतिथि होंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष श्री राकेश राणा तथा जिला पंचायत टिहरी के उपाध्यक्ष श्री मान सिंह रौतेला मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रतापनगर के अध्यक्ष राकेश थलवाल करेंगे।
अध्यक्ष श्री थलवाल ने क्षेत्र के सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों, कांग्रेस जनों एवं आमजन से इस सम्मान समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।



