उत्तरकाशी: अतिवृष्टि से नौगांव क्षेत्र प्रभावित, SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
 
						उत्तरकाशी, 06 सितम्बर 2025।
जिला उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में लगातार हो रही अतिवृष्टि से जनजीवन प्रभावित हो गया है। नौगांव खड्ड, देवलसारी खड्ड एवं मुराडी खड्ड का जलस्तर अचानक बढ़ने से कई घरों में मलबा व पानी घुस गया।
सूचना पर SDRF टीम पोस्ट बड़कोट से निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल पर पहुँची। टीम ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया। राहत की बात यह है कि सभी लोग सुरक्षित हैं, हालांकि एक मकान में मलबा और पानी भर जाने से नुकसान हुआ है।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			