राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में एनएसएस स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित

टिहरी गढ़वाल 24 सितंबर 2025 । राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. निरंजना शर्मा एवं प्राध्यापकों ने मां शारदा की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

नोडल अधिकारी श्रीमती मीना ने नवप्रवेशित स्वयंसेवियों को एनएसएस की पृष्ठभूमि, उद्देश्य व लक्ष्य से अवगत कराया। इस अवसर पर पूर्व स्वयंसेवकों ने अपने एक दिवसीय एवं सात दिवसीय शिविरों के अनुभव साझा कर नए छात्रों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में डॉ. शनव्वर, डॉ. संगीता बिजल्वाण जोशी और डॉ. मीनाक्षी ने एनएसएस को नेतृत्व क्षमता, सामुदायिक भावना और समाज सेवा का महत्वपूर्ण माध्यम बताया। अंत में प्रो. निरंजना शर्मा ने स्वयंसेवियों से शिविरों में सक्रिय भागीदारी कर समाज सेवा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का समापन लक्ष्य गीत के साथ हुआ, जिसके बाद स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर और आसपास स्वच्छता अभियान चलाया। इसमें प्राध्यापक वर्ग और कर्मचारीगण भी शामिल रहे।