चोरी की स्कूटी के साथ युवक गिरफ्तार, टिहरी पुलिस की बड़ी सफलता

टिहरी गढ़वाल। टिहरी पुलिस ने चमियाला से चोरी हुई स्कूटी (UK14D–0820, ब्लैक एक्टिवा) बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। 👉 गिरफ्तार आरोपी: दिव्यांशु (24 वर्ष), निवासी ग्राम तिसरियाडा विनकखाल, तहसील बालगंगा, टिहरी गढ़वाल।
👉 गिरफ्तारी स्थल: भटेडी बैंड
👉 बरामदगी: ब्लैक एक्टिवा स्कूटी
📌 पुलिस टीम न SO श्री संजीव थपलियाल, SI श्री सतेंद्र भंडारी, Add. SI श्री डबल सिंह चौहान ,HC श्री सुनील प्रसाद, कांस्टेबल 75 श्री अरविंद कुमार, कांस्टेबल 69 श्री सचिन अहलावत, कांस्टेबल 95 श्री भास्कर नेगी शामिल रहे।
👉 एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देशन और पुलिस टीम की मेहनत से चोरी का खुलासा हुआ।
अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।