ब्रेकिंग न्यूज: गजा में ठेकेदार तैयज आलम का शव पेड़ पर लटका मिला, कल सुबह से था लापता

टिहरी गढ़वाल। टिहरी जनपद के गजा क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बिहार मूल के 40 वर्षीय ठेकेदार तैयज आलम, जो विगत तीन वर्षों से गजा-चाका रोड स्थित मातृछाया के पास किराए पर रह रहा था, आज पेड़ पर फंदे से लटका मृत पाया गया।
बताया जा रहा है कि वह 22 अक्टूबर की सुबह से लापता था। उसके मजदूरों ने बताया कि तैयज आलम पिछले तीन वर्षों से गजा व आसपास के गांवों में मकान निर्माण का कार्य कर रहा था। जब वह कमरे पर नहीं लौटा तो साथियों ने पुलिस को सूचना दी। खोजबीन के दौरान उसकी मोटरसाइकिल (नं. UK09C 5611) गजा से करीब चार किमी दूर चाका रोड पर खड़ी मिली। पास ही सड़क के ऊपर पेड़ से उसका शव फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक मूल रूप से ग्राम बागीचा, थाना बहादुरगंज, जिला किशनगंज (बिहार) का निवासी था।
गजा चौकी इंचार्ज मनीष नेगी के अनुसार, फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जिसके बाद ही यह स्पष्ट होगा कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का। पोस्टमार्टम और जांच की कार्यवाही जारी है।



