ज्वाल्पा देवी मंदिर दाबड़ा में चल रहे शतचंडी महायज्ञ में उमड़ी श्रद्धा की भीड़

ज्वाल्पा देवी मंदिर दाबड़ा में चल रहे शतचंडी महायज्ञ में उमड़ी श्रद्धा की भीड़
Please click to share News

गजा से डी.पी. उनियाल की रिपोर्ट

टिहरी ए। विकासखंड नरेंद्र नगर के पट्टी क्वीली के ग्राम दाबड़ा स्थित प्रसिद्ध ज्वाल्पा देवी मंदिर में आयोजित शतचंडी महायज्ञ के पाँचवें दिन भक्तिभाव और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी, जहां भक्तों ने माता ज्वाल्पा देवी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

22 अक्टूबर से आरंभ हुआ यह नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ क्षेत्र में धार्मिक उत्सव का केंद्र बना हुआ है। पांचवें दिन आचार्य राजेश गैरोला, रविंद्र गैरोला, अमित कोठारी, सूरज विजल्वाण और विनोद नौटियाल के सानिध्य में वेद मंत्रोच्चारण के साथ हवन एवं पूजा-अर्चना संपन्न हुई।

श्रद्धालुओं ने ज्वाल्पा देवी डोली का विधिवत माल्यार्पण कर पुष्प, फल, श्रीफल एवं नारियल अर्पित करते हुए देवी का आह्वान किया। महायज्ञ के मुख्य आयोजक और देवी उपासक चंडी प्रसाद सेमल्टी ने सपरिवार पूजा करते हुए क्षेत्रवासियों के कल्याण की कामना की।

इस अवसर पर नगर पंचायत गजा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मीना खाती, भाजपा के पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खाती, राजेंद्र सिंह खाती, पूर्व जेष्ठ प्रमुख ईश्वरी प्रसाद विजल्वाण, ग्राम प्रधान सुरेश कोठारी, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी दिनेश प्रसाद उनियाल, एल.एस. राणा, प्रिंस राणा, मादी राम सेमल्टी, प्रेम प्रकाश, मोहन लाल, सुमन सेमल्टी, नरेश, अजय, अतुल, योगेश, मस्तराम, जनार्दन प्रसाद, गणेश, मुकेश, अरविंद पुंडीर और सतीश कोठारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

मंदिर परिसर में भक्तों के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। महायज्ञ के आगामी दिनों में देवी कथा, भंडारा और पूर्णाहुति का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दूरदराज़ क्षेत्रों से भी श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories