शराब के नशे में कार चलाते चालक गिरफ्तार

टिहरी गढ़वाल 3 अक्टूबर। टिहरी पुलिस ने “Drink & Drive” अभियान के तहत सुरसिंहधार क्षेत्र में चेकिंग के दौरान शराब के नशे में लापरवाही से कार (UK07FC9424) चला रहे गणेश, निवासी रानीचौरी को गिरफ्तार कर वाहन सीज़ कर दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई है। साथ ही आमजन से अपील की गई कि शराब पीकर वाहन न चलाएँ और यातायात नियमों का पालन करें।