टिहरी डायट को “मॉडल डायट” बनाने की कवायद तेज– एनसीईआरटी निदेशक और डीएम टिहरी ने किया साइट विजिट

टिहरी डायट को “मॉडल डायट” बनाने की कवायद तेज– एनसीईआरटी निदेशक और डीएम टिहरी ने किया साइट विजिट
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 21 अक्टूबर 2025 । राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के निदेशक प्रो. दिनेश प्रसाद सकलानी मंगलवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल के साथ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) नई टिहरी पहुंचे। उनका उद्देश्य टिहरी डायट को एक “मॉडल डायट” के रूप में विकसित करने की संभावनाएं देखना था।साइट विजिट के दौरान अपर निदेशक एनसीईआरटी पदमेंद्र सकलानी भी मौजूद रहे।

अधिकारियों ने संस्थान में अवसंरचनात्मक आवश्यकताओं का जायजा लिया और आधुनिक पुस्तकालय, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) प्रयोगशाला तथा अत्याधुनिक छात्रावास के निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि का निरीक्षण किया। इसके लिए प्रताप इंटर कॉलेज की भूमि एवं हॉस्टल परिसर का मूल्यांकन किया गया।

निदेशक प्रो. सकलानी ने इस दौरान डायट में समीक्षा बैठक आयोजित की, जिसमें संस्थान के शैक्षणिक और प्रशासनिक पहलुओं पर चर्चा की गई।

बैठक में प्राचार्य हेमलता भट्ट, दीपक रतूड़ी, राजेंद्र बडोनी, डॉ वीर सिंह रावत, नरेश कुमाई, देवेंद्र भंडारी और विनोद पेटवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। निदेशक ने कहा कि टिहरी डायट को देश के उत्कृष्ट प्रशिक्षण संस्थानों की श्रेणी में शामिल करने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा, ताकि शिक्षक प्रशिक्षण की गुणवत्ता और प्रभावशीलता में वृद्धि हो सके।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories