गजा में निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ— 35 युवक-युवतियां लेंगी प्रशिक्षण

गजा में निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ— 35 युवक-युवतियां लेंगी प्रशिक्षण
Please click to share News

  • गजा से डीपी उनियाल

टिहरी गढ़वाल। विकास खंड चम्बा के अंतर्गत नगर पंचायत गजा में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के सहयोग से हितायु लोक कल्याण समिति, नागणी द्वारा चार माह के निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, टीएचडीसी सतर्कता विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक जे.पी. चमोली, सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के.एस. पंवार, जिला पंचायत सदस्य ताजबीर सिंह खाती, सभासद श्रीमती रंजना चौहान, हितायु समिति के सचिव दिवाकर पैन्यूली और पूर्व प्रधान श्रीमती प्रियंका चौहान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

कार्यक्रम में बताया गया कि सेवा टीएचडीसी के मार्गदर्शन और हितायु लोक कल्याण समिति के सहयोग से चल रहे इस प्रशिक्षण में 35 युवक-युवतियां चार अलग-अलग पालियों में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण क्षेत्र के युवाओं के लिए अत्यंत उपयोगी हैं और ये उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करेंगे। उन्होंने प्रतिभागियों से पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।

वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता), जे.पी. चमोली ने कहा कि सतर्कता हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है और इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने दैनिक जीवन में सतर्कता अपनाने के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी।

जिला पंचायत सदस्य ताजबीर सिंह खाती और जोत सिंह असवाल ने कहा कि धार अकरिया, मखलोगी, क्वीली, पालकोट पट्टी बांध प्रभावित क्षेत्र हैं और यहाँ टीएचडीसी सेवा मद के माध्यम से विशेष सहयोग की आवश्यकता है।

सामाजिक कार्यकर्ता और सेवा भारती के राजेन्द्र सिंह खाती ने कहा कि कम्प्यूटर प्रशिक्षण से युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि आज के समय में कम्प्यूटर ज्ञान न केवल रोजगार बल्कि घरेलू कार्यों को भी सरल बनाता है।

टीएचडीसी के अधिकारी कुंवर सिंह पंवार ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर विभिन्न निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि स्थानीय जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

इस अवसर पर हितायु लोक कल्याण समिति के सचिव दिवाकर पैन्यूली, सभासद श्रीमती रंजना चौहान, पूर्व प्रधान मान सिंह चौहान, पूर्व प्रधान श्रीमती प्रियंका चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता डी.पी. उनियाल, मुख्य प्रशिक्षक शिव प्रकाश पंत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

प्रशिक्षणार्थी निकिता, दीपिका, पुष्पा, निशा, संजना, किरण, अंजली, सलोनी और पूनम सहित सभी प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories