घनसाली विधायक ने प्रसूता की मौत पर जताया दुख, पीएचसी पिलखी को जल्द मिलेगा सीएचसी दर्जा
- मुकेश रतूड़ी
टिहरी गढ़वाल। घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने पीएचसी पिलखी से बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर की गई प्रसूता की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि घटना की विभागीय और प्रशासनिक स्तर पर जांच चल रही है तथा दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
विधायक ने बताया कि पीएचसी पिलखी को 31 दिसंबर तक उच्चीकृत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। संबंधित प्रस्ताव वित्त और नियोजन विभाग में विचाराधीन है और जल्द स्वीकृति की उम्मीद है। इसके बाद अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद सृजित कर सुविधाएं और सुदृढ़ की जाएंगी।
उन्होंने जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्याम विजय को मामले की पैरवी अपने स्तर पर करने के निर्देश दिए हैं।
विधायक शाह ने बताया कि सीएचसी बेलेश्वर में सर्जन शिव प्रसाद भट्ट का स्थानांतरण रद्द कर डीजी हेल्थ ने पुनः तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं, किंतु उनका पूर्व वेतन प्रकरण लंबित होने से अब तक जॉइनिंग नहीं हो सकी है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह मामला भी शीघ्र सुलझ जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए सतत प्रयत्नशील है। रेडियोलॉजिस्ट की कमी पूरे प्रदेश में बनी हुई है, फिर भी सीएचसी बेलेश्वर में अल्ट्रासाउंड की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश सीएमओ को दिए गए हैं।विधायक ने बताया कि इन सभी विषयों पर उन्होंने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से भी वार्ता की है।
Skip to content
