अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग में 10 प्रकरणों की सुनवाई, अध्यक्ष संजय नेगी ने दिए सख्त निर्देश

देहरादून, 14 अक्टूबर 2025। उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग, देहरादून में आज आयोग के मा० अध्यक्ष श्री संजय नेगी की अध्यक्षता में विभिन्न जनपदों से संबंधित 10 शिकायती प्रकरणों की सुनवाई की गई। सुनवाई में शिकायतकर्ताओं के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सुनवाई के दौरान आयोग ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को निर्देश दिए कि 15 दिन के भीतर शिकायतकर्ता श्री सरोज कुमार का सामान वापस दिलाया जाए। वहीं, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय को 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण और उद्यान विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहने पर आयोग ने कड़ी नाराजगी जताई।
जाति प्रमाणपत्र, एसजीएचएस कटौती, तथा अन्य शिकायतों पर भी आयोग ने विभागों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान मा० सदस्य श्री विनोद नाथ, श्री सतीश पाल, श्री महेन्द्र कुमार वर्मा, श्री मोहब्बत सिंह नेगी, श्री सज्जाद अहमद, श्री राकेश उनियाल सहित आयोग के सचिव श्री गोरधन सिंह और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।