पुलिस स्मृति दिवस पर टिहरी गढ़वाल में शहीद पुलिस जवानों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
टिहरी गढ़वाल, 21 अक्टूबर 2025 । जनपद टिहरी गढ़वाल में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने देश की एकता और अखंडता की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन से हुई, जिसके बाद शहीद जवानों के सम्मान में पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि “हमारे शहीद पुलिस कर्मियों के अदम्य साहस, त्याग और देशभक्ति से हमें राष्ट्रसेवा की प्रेरणा मिलती है। पुलिस बल का प्रत्येक सदस्य समाज और देश की सुरक्षा के लिए निरंतर तत्पर रहेगा।
”पुलिस स्मृति दिवस का महत्व : हर वर्ष 21 अक्टूबर को देशभर में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस दिवस की शुरुआत 1959 में हुई, जब लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में सीआरपीएफ की तीसरी बटालियन के 21 जवानों के गश्ती दल पर चीनी सेना ने घात लगाकर हमला किया था। इस संघर्ष में 10 पुलिस जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति प्राप्त की। उनके इसी बलिदान की स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर. जोशी, क्षेत्राधिकारी टिहरी श्रीमती ओशिन जोशी, क्षेत्राधिकारी चंबा श्री महेश लखेड़ा, सीएफओ श्री संजीवा कुमार सहित पुलिस विभाग के अधिकारीगण, कर्मचारी व समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने शपथ ली कि वे सदैव देश की अखंडता, एकता और जनसेवा के लिए समर्पित रहेंगे।
Skip to content
