गांधी-शास्त्री जयंती पर टिहरी में मानव श्रृंखला व स्वच्छता रैली

टिहरी गढ़वाल। गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती के पावन अवसर पर नगर पालिका परिषद टिहरी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष श्री मोहन सिंह रावत की अध्यक्षता में राष्ट्रध्वज फहराने के साथ हुआ। इसके उपरांत पालिका सभासद डॉ. प्रीति पोखरियाल और अधिशासी अधिकारी श्री वासुदेव डंगवाल ने गांधी-शास्त्री जी के जीवन, उनके विचारों और राष्ट्रहित में उनके योगदान पर अपने विचार साझा किए।
सभा को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष श्री रावत ने नगरवासियों से अपील की कि वे गांधी जी और शास्त्री जी की सादगी, निष्ठा और कार्यशैली को अपनाते हुए राष्ट्र निर्माण और स्वच्छता में सक्रिय भागीदारी निभाएँ।
भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत पालिका परिषद टिहरी द्वारा साईं चौक से पालिका कार्यालय तक मानव श्रृंखला व स्वच्छता रैली निकाली गई। इसमें सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री गौतम बिष्ट, शिक्षकगण एवं 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता प्रतियोगिताओं—जैसे पेंटिंग, स्लोगन, निबंध और वॉल पेंटिंग—में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों और छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। वहीं, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण में वार्ड संख्या 8 ने प्रथम और वार्ड संख्या 10 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पालिका अध्यक्ष द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पालिका सभासद डॉ. प्रीति पोखरियाल, श्री मानवेन्द्र सिंह रावत, सफाई निरीक्षक श्री प्रीतम सिंह नेगी, प्रधान सहायक श्री मनोज राणा सहित पालिका के कर्मचारी एवं नगरवासी उपस्थित रहे।