देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर डीएम टिहरी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

टिहरी गढ़वाल। गुरुवार को जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट वीसी कक्ष में देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बैठक आहूत की गई। इस मौके पर विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी भी मौजूद रहे।
बैठक में ग्राम पंचायत डुंगरियाल कांडा में दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त महिला मिलन केंद्र का आंगन, प्राचीन नागराजा मंदिर चौक का पुश्ता, रा.इं.कॉ. सजवाण काण्डा के पीछे का पैदल मार्ग, प्रा.वि. महर कांडा का पैदल मार्ग तथा चौरास का रास्ता, ग्राउंड को आपदा मद से ठीक करवाने का अनुरोध किया गया। इस पर जिलाधिकारी ने डीडीएमओ को आपदा एवं मनरेगा में प्रस्तावित करने को कहा।
इस मौके पर रोडधार, पौड़ीखाल, बागवान, देवप्रयाग, हिंडोलाखाल, जामणीखाल, हिसारखाल, कीर्तिनगर, चौरास, रा.इं.कॉ बालक थापली, चौकी, बढ़ियारगढ़, सजवाण काण्डा, जखण आदि स्थानों में कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाने का अनुरोध किया गया, इस पर जिलाधिकारी ने ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को रोस्टर बनाकर दो दो दिन का कैंप आयोजित कर आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही हिंडोलाखाल ब्लॉक अप्रोच रोड पर इंटरलॉक करने, चंद्रबदनी रोड पर कांडीखाल के समीप सड़क चौड़ीकरण, रा.इं.कॉ. सजवाण काण्डा में बाबू एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की तैनाती करने, निर्धारित अवधि से इतर छूटे हुए जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने, रेलवे के कारण बढ़ियारगढ़ में क्षतिग्रस्त रोड को ठीक करवाने, खनन न्यास के प्रकरण तथा पुल बनने तक वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि खण्ड विकास अधिकारियों से प्रत्येक गांव से कम से कम दो तरह अधिक से अधिक चार प्रस्ताव मनरेगा एवं आपदा मद से डबटेलिंग में रखने को कहा गया है।
क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि मणि चौरास पंपिंग योजना के लिए जायका से सत्तरह करोड़ की मजूरी मिल चुकी है, जिसके जनवरी तक टेंडर हो जाएंगे।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख हिंडोलाखाल विनोद बिष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष देवप्रयाग ममता देवी, जिलाध्यक्ष भाजपा उदय रावत, एसएलओ कार्यालय से बीना सेमवाल, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



