टिहरी में एनसीओआरडी की बैठक सम्पन्न, नशा मुक्ति को लेकर विभागों को दिए कड़े निर्देश

टिहरी में एनसीओआरडी की बैठक सम्पन्न, नशा मुक्ति को लेकर विभागों को दिए कड़े निर्देश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को नशा मुक्ति को लेकर एनसीओआरडी (NCORD) की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों ने नशे की रोकथाम और जनजागरूकता से जुड़ी विभागीय कार्यवाहियों की समीक्षा की।

अपर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को ड्रग्स के स्रोत पर ही प्रभावी रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग को विद्यालयों में गठित एंटी ड्रग्स कमेटियों की मासिक रिपोर्ट पुलिस विभाग को उपलब्ध कराने और पुलिस को होटल-रेस्टोरेंट्स में छापेमारी के दौरान नियमित ड्रग व यूरीन टेस्टिंग करने के लिए कहा। साथ ही कॉलेजों और मेडिकल स्टोर्स में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने और फुटेज की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

अपर जिलाधिकारी ने पुलिस एवं समाज कल्याण विभाग को प्रचार वैन के माध्यम से गांव-गांव जागरूकता फैलाने, नशीली वस्तुओं की मांग व सप्लाई चेन को चिन्हित कर तोड़ने और सभी सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों एवं सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन पोर्टल ‘मानस’ (हेल्पलाइन नंबर 1933) के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए।

सीओ टिहरी ओसिन जोशी ने बताया कि अक्टूबर माह में अब तक टिहरी पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत चार अभियोगों में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 419.86 ग्राम चरस और 219.26 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। इसके अलावा जिले के सभी थानों की एएनटीएफ टीमों ने विद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर नशे के दुष्प्रभाव पर 45 जागरूकता गोष्ठियाँ आयोजित की हैं।

ड्रग इंस्पेक्टर ऋषभ धमा ने बताया कि सितंबर माह में 13 मेडिकल स्टोर्स के संयुक्त निरीक्षण में 18 कफ सिरप के नमूने लिए गए तथा एक मेडिकल स्टोर को सीसीटीवी कैमरा न होने पर नोटिस जारी किया गया। रॉड्स संस्था की रंजीता थपलियाल ने बताया कि संस्था द्वारा चार नशामुक्त शादियाँ संपन्न कराई गईं और 102 लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस दौरान हनुमान चालीसा वितरण कर श्रद्धा के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया।

सहायक समाज कल्याण अधिकारी मयंक थपलियाल ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र के प्रस्ताव को उच्च स्तर पर भेजा गया है और विभाग द्वारा नियमित रूप से जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वन, कृषि, स्वास्थ्य, सूचना और आबकारी विभागों ने भी अपनी मासिक गतिविधियों की जानकारी बैठक में साझा की।

बैठक में आईबी से विश्वा प्रियदर्शिनी, एसडीओ टिहरी वन प्रभाग जे.सी. रमोला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories