घनसाली में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जनआंदोलन जारी, धरने का सातवां दिन
 
						लोग बोले—“अब नहीं रुकेगा ऑपरेशन स्वास्थ्य”
घनसाली से लोकेंद्र जोशी।
टिहरी गढ़वाल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में “घनसाली स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा” के बैनर तले चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आज सातवें दिन भी जारी रहा। दिनांक 25 अक्तूबर 2025 से शुरू हुआ यह 24×7 जनआंदोलन क्षेत्र की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ लोगों के बढ़ते रोष का प्रतीक बन चुका है।
धरनाकारियों ने “ऑपरेशन स्वास्थ्य” अभियान के तहत घनसाली क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार हेतु अपनी पांच प्रमुख मांगें दोहराईं। इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर को उपजिला अस्पताल का दर्जा देने, दोनों केंद्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती, अल्ट्रासाउंड व एक्सरे तकनीशियनों की नियुक्ति और ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग प्रमुख है।
इसके अलावा आंदोलनकारियों ने हाल ही में हुई दुखद घटनाओं में मृतक बहन अनीशा रावत और बहन रविना कठैत के परिजनों को 20-20 लाख रुपए मुआवजा और एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं (108) व खुशियों की सवारी योजना को सुचारू रूप से संचालित किया जाए।
धरने में अनुज शाह, विक्रम घणाता, विनोद लाल शाह, संदीप आर्य, शांति श्रीवाण, सुनीता रावत, अजय कंसवाल, प्यार सिंह पंवार, हरीश रावत, विनोद चौधरी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			