राजकीय महाविद्यालय जखोली में एंटी ड्रग्स कमेटी द्वारा क्विज व भाषण प्रतियोगिता आयोजित

रुद्रप्रयाग, 13 अक्टूबर 2025 — राजकीय महाविद्यालय जखोली में आज एंटी ड्रग्स कमेटी के तत्वावधान में क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर माधुरी ने की।
क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने नशा मुक्ति एवं सामाजिक जागरूकता से जुड़े प्रश्नों के उत्तर दिए। परिणामस्वरूप कोमल सकलानी ने प्रथम स्थान, गुरु प्रीतम प्रकाश ने द्वितीय स्थान तथा सागर कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन “नशा मुक्त उत्तराखण्ड” विषय पर किया गया। इसमें अंकिता भट्ट ने प्रथम स्थान, आशीष अनुराग ने द्वितीय स्थान और आईशा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी वक्तृत्व कला से सभी को प्रभावित किया।
कार्यक्रम के दौरान एंटी ड्रग्स कमेटी के संयोजक डॉ. नन्द लाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए नशे के दुष्परिणामों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा युवाओं से नशामुक्त समाज के निर्माण का आह्वान किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. सुभाष कुमार, डॉ. भारती, डॉ. दिनेश नेगी सहित अन्य प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों के उत्साह और सहभागिता की सराहना की गई।