सरदार पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
टिहरी गढ़वाल। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर को जिलेभर में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर विविध जनजागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित होगी। प्रातः 8:15 बजे डाइजर चौक, नई टिहरी में आत्मनिर्भर भारत शपथ, नशामुक्ति शपथ एवं ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके बाद ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ का शुभारंभ डाइजर चौक से किया जाएगा, जो सांई चौक, बौराड़ी तक निकलेगी।
प्रातः 10:15 बजे जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया है। इसके पश्चात 11 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी एवं एस.आर.टी. परिसर बादशाहीथौल में स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा। यह आयोजन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसका उद्देश्य युवाओं में एकता, स्वास्थ्य व नशामुक्ति के संदेश को प्रसारित करना है।
Skip to content
