टिहरी में ‘सरदार @150’ कार्यक्रमों का हर्षोल्लास के साथ शुभारंभ

टिहरी में ‘सरदार @150’ कार्यक्रमों का हर्षोल्लास के साथ शुभारंभ
Please click to share News

डीएम ने दिलाई नशामुक्ति और आत्मनिर्भर भारत की शपथ, ‘रन फॉर यूनिटी’ व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

टिहरी गढ़वाल, 31 अक्टूबर 2025। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को जनपद टिहरी गढ़वाल में ‘सरदार @150’ कार्यक्रमों का हर्ष और उत्साह के साथ शुभारंभ हुआ। कार्यक्रमों की श्रृंखला 25 नवंबर तक आयोजित की जाएगी।

शुभारंभ अवसर पर डाइजर चौक नई टिहरी से साईं चौक बौराड़ी तक ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, मीडिया कर्मियों, स्वयंसेवकों और विद्यार्थियों को नशामुक्ति एवं आत्मनिर्भर भारत की शपथ दिलाई। इसके बाद ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया।

रन फॉर यूनिटी को जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में बालक-बालिकाओं के साथ जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पुलिस, अग्निशमन दल, समाजसेवी, पर्यावरण मित्र और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में सीडीओ वरूणा अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंह रावत, एडीएम अवधेश कुमार सिंह, एएसपी जे.आर. जोशी, एसडीएम (प्रशिक्षु आईएएस) स्नेहल कुंवर, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

बाद में जिला सभागार में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की। इसी क्रम में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी और एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधने का ऐतिहासिक कार्य किया। उनके आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए 25 नवंबर तक जनपद में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती पर भी अनेक सांस्कृतिक एवं जनहित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

डीएम ने कहा कि “अगले 25 वर्षों का विजन सकारात्मक सोच और सहयोग के साथ आगे बढ़ने का है। हमें प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी।”

इस अवसर पर सीएमओ डॉ. श्याम विजय, एसडीएम संदीप कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, माय भारत जिला युवा अधिकारी आशीष पंत, विनोद रतूड़ी, खेम सिंह चौहान, विजय कठैत, राजेंद्र डोभाल, प्रमोद उनियाल, रामलाल नौटियाल समेत बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे, मीडिया प्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories