गंभीर एवं संवेदनशील अभियोग में वांछित अभियुक्त को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

टिहरी गढ़वाल 19 अक्टूबर 2025। जनपद टिहरी गढ़वाल में हुए संवेदनशील व गंभीर मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। थाना हाजा क्षेत्र में 18 अक्टूबर को दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 26/2025, धारा 74 भारतीय न्याय संहिता एवं पॉक्सो अधिनियम के तहत नामजद अभियुक्त मुकेश महतो निवासी बिहार की तलाश तेज़ी से चल रही थी। टिहरी पुलिस ने दो टीमें गठित कर सघन तलाशी अभियान चलाया और 19 अक्टूबर को ग्राम मथलाऊ से दबोच लिया।गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए माननीय न्यायालय, नई टिहरी में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तारी अभियान में पुलिस टीमों में अ0उ0नि0 गुमान सिंह तोमर, का0 नरेश तोमर, म0उ0नि0 दीपिका तिवारी, का0 महेन्द्र चौहान, एवं म0का0 अंकिता शामिल रहीं।अभियुक्त की पहचान — नाम: मुकेश महतो, पिता: भिखारी महतो, निवासी— ग्राम सनवरिया, थाना सिरसिया, जिला बेतिया (बिहार), उम्र: लगभग 28 वर्ष।टिहरी गढ़वाल पुलिस ने अपराध और महिला/बाल सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता फिर दोहराई है और कहा कि ऐसी संवेदनशील घटनाओं में तुरंत कार्रवाई की जा रही है, ताकि समाज में कानून व व्यवस्था कायम रह सके।