राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों में तंबाकू व नशा मुक्ति जागरूकता अभियान आयोजित

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों में तंबाकू व नशा मुक्ति जागरूकता अभियान आयोजित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 18 अक्टुबर 2025। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों, उससे होने वाली घातक बीमारियों तथा नशे की बुरी लत से बचाव के प्रति सजग करना था।

इस अभियान के अंतर्गत सोशल वर्कर श्रीमती मधु डोभाल एवं श्री दरमियान सिंह रावत द्वारा विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले नुकसान जैसे — कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों की बीमारियाँ, दांत व मसूड़ों की समस्याएँ आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि तंबाकू न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नष्ट करता है, बल्कि परिवार और समाज पर भी इसका गहरा नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को सभी प्रकार के नशे — जैसे तंबाकू, शराब, नशीले पदार्थ आदि से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। साथ ही उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, नियमित व्यायाम करने और संतुलित आहार लेने के लिए प्रेरित किया गया।

विद्यालयों में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनमें भाषण, वाद-विवाद, चित्रकला एवं निबंध लेखन जैसी गतिविधियाँ शामिल थीं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों ने “तंबाकू मुक्त समाज”, “युवा शक्ति – नशा मुक्त भविष्य” और “स्वास्थ्य ही संपदा है” जैसे विषयों पर अपनी रचनात्मकता और जागरूकता प्रदर्शित की।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories