घनसाली में स्वास्थ्य जनसंघर्ष आंदोलन जारी, मशाल जुलूस के साथ गूंजे नारे

घनसाली से लोकेंद्र जोशी।
टिहरी गढ़वाल, 3 नवम्बर 2025 । घनसाली-नैलचामी घाटी में “घनसाली स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा” के बैनर तले 25 अक्टूबर से शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना आज भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी और बेलेश्वर को उप-जिला अस्पताल में उन्नत करने, अनुभवी चिकित्सकों की तैनाती और अल्ट्रासाउंड, रेडियोलॉजी तकनीशियन तथा ब्लड बैंक जैसी मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं की तत्काल व्यवस्था की मांग दोहराई।
आज आंदोलन के तहत कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के सदस्य भी आंदोलनकारियों के समर्थन में शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं आम जनता के जीवन से जुड़ा संवेदनशील विषय हैं, और सरकार को इसे प्राथमिकता के तौर पर लेना चाहिए।
मोर्चा के नेताओं ने कहा कि जब तक प्रशासन ठोस कदम नहीं उठाता, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने सरकार से संबंधित विभागों के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए निश्चित समयरेखा तय करने की मांग की। साथ ही, उन्होंने आपातकालीन 108 एंबुलेंस सेवा और “खुशियों की सवारी” जैसी सेवाओं को सुचारु रूप से संचालित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
आंदोलनकारियों ने दुर्घटनाओं और स्वास्थ्य अव्यवस्था से प्रभावित परिवारों को 20–20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और एक सरकारी नौकरी देने की मांग भी उठाई है।
स्थानीय प्रशासन की ओर से अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है, जबकि क्षेत्र में धरना स्थल पर प्रशासनिक टीम की निगरानी बनी हुई है। आंदोलन के तीव्र होते रुख को देखते हुए आने वाले दिनों में संवाद या समाधान की दिशा में पहल की संभावना जताई जा रही है।
				


