राजकीय महाविद्यालय नई टिहरी में UCOST ‘कल्पना शी फॉर STEM’ एवं महिला प्रकोष्ठ द्वारा छात्राओं हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

टिहरी गढ़वाल 17 नवंबर । राजकीय महाविद्यालय नई टिहरी में सोमवार को प्राचार्य के संरक्षण में यूकॉस्ट (UCOST) के ‘कल्पना शी फॉर STEM’ कार्यक्रम एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विज्ञान विषय की छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी डॉ. हर्षिता जोशी के संबोधन से हुआ। उन्होंने ‘कल्पना शी फॉर STEM’ की रूपरेखा एवं उद्देश्य की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं को विज्ञान और तकनीकी शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास है।
डॉ. जोशी ने कहा कि इस परियोजना का लक्ष्य छात्राओं में परियोजनाधारित शिक्षा के माध्यम से STEM कौशल और नवाचार की क्षमता विकसित कर उन्हें सामुदायिक स्तर पर सशक्त बनाना है।
स्टूडेंट लीडर प्रियंका आर्य ने छात्राओं को कक्षाओं, असाइनमेंट के निष्पादन तथा SWOT विश्लेषण के माध्यम से रोजगार चयन, व्यक्तित्व विकास और वैश्विक वैज्ञानिक मेंटर्स से संवाद के अवसरों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. आरती खंडूरी ने छात्राओं के साथ ‘विशाखा गाइडलाइंस’ एवं महिलाओं की श्रम भागीदारी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इकोनॉमिक सर्वे 2025 के अनुसार बीते पांच वर्षों में महिला श्रम भागीदारी में 18.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, हालांकि इसमें अधिकांश महिलाएं स्वनियोजित हैं और उनकी आय पुरुषों की अपेक्षा अभी भी कम है। इस अवसर पर छात्राओं को महाविद्यालय के ‘छात्र सामान्य कक्ष’ के उपयोग से जुड़ी जानकारी भी दी गई।
डॉ. गुरुपद गोसाई ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में डॉ. डी. एस. तोपवाल, डॉ. गीता सैनी, डॉ. कमलेश पांडे, डॉ. बी. डी. एस. नेगी, डॉ. शुभम गोस्वामी व डॉ. मैत्रिया थपलियाल सहित संकाय सदस्य उपस्थित रहे।



