श्रीदेव सुमन विवि में राज्य स्थापना रजत जयंती पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

ऋषिकेश, 4 नवम्बर। श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के पं. ललित मोहन शर्मा परिसर में मंगलवार को राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह की श्रृंखला में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के अतिथि श्री गिरीश डोभाल, उपाध्यक्ष राज्य मौन परिषद, द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ।परिसर निदेशक प्रो. एम.एस. रावत ने स्वागत भाषण दिया, जबकि संयोजक प्रो. दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
मुख्य अतिथि श्री डोभाल ने विद्यार्थियों को सफलता के लिए अनुशासन, आत्मपहचान और व्यवहार विकास के सुझाव दिए। निर्णायक के रूप में प्रो. अंजू अग्रवाल, प्रो. सुधीर कुमार चतुर्वेदी और प्रो. लक्ष्मी प्रसाद जोशी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में कुल 15 टीमों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान पं. ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश, द्वितीय स्थान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला और तृतीय स्थान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर को मिला।कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. हेमलता मिश्रा सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायाध्यक्ष और प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।



