टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को गहरा शोक– अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर.के. विश्नोई का निधन

देहरादून। भारतीय ऊर्जा क्षेत्र को आज एक अपूरणीय क्षति पहुँची है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDCIL) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री आर.के. विश्नोई का आज, 15 नवंबर 2025 को स्वर्गवास हो गया। वे कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और आज सुबह नई दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उनका देहांत हुआ।
श्री विश्नोई के निधन से न केवल टीएचडीसी परिवार, बल्कि पूरे देश के विद्युत एवं ऊर्जा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके नेतृत्व में टीएचडीसी ने बीते वर्षों में अभूतपूर्व प्रगति की और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी सशक्त पहचान बनाई।
टीएचडीसी परिवार ने उनके दूरदर्शी नेतृत्व, निष्ठा और राष्ट्र के प्रति समर्पित सेवा को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि श्री विश्नोई का अंतिम संस्कार कल, 16 नवंबर 2025 को पूर्वाह्न 10:30 बजे पूर्णानंद घाट (जानकी सेतु के पास), ऋषिकेश में किया जाएगा।
इस दुखद घड़ी में टीएचडीसी परिवार ने उनके परिजनों तथा सभी शोकाकुल जनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।



