रायवाला में धूमधाम से मनाया गया ईगास पर्व — सांस्कृतिक रंगों में डूबा कार्यक्रम स्थल

रायवाला (हरिद्वार)। उत्तराखंडभर में ईगास पर्व की धूम के बीच श्री रामलीला समिति हनुमान चौक, प्रतीतनगर में शुक्रवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परंपरागत लोक संस्कृति की झलक से सजे इस आयोजन में श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ देवेश्वरी द्वारा भैलू जलाकर किया गया। इस अवसर पर नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज, राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम कंडवाल, समिति के संरक्षक श्री दीवान सिंह चौहान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री गणेश रावत, वार्ड नं. 8 के सभासद सुरेश कुकसाल, समिति अध्यक्ष अजय कुमार सिंह और प्रवक्ता अजय साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में छोलिया नृत्य, पारंपरिक लोकगीतों और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महिलाओं ने भी पारंपरिक परिधानों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोक संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन किया।
अपने उद्बोधन में स्वामी रसिक महाराज ने कहा कि “अपनी जड़ों से जुड़ना और संस्कृति को जीवित रखना ही सच्ची धार्मिक साधना है। इस प्रकार के कार्यक्रम समाज को अपनी परंपराओं से जोड़े रखते हैं।”
वहीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम कंडवाल ने कहा कि “ईगास बग्वाल दीपावली के 11वें दिन मनाया जाने वाला उत्तराखंड का प्रमुख लोक पर्व है, जो हमारी लोक आस्था, एकता और खुशहाली का प्रतीक है।”
कार्यक्रम के समापन पर रंगीन आतिशबाजी ने वातावरण को उल्लासमय बना दिया। पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं और दर्शकों में पर्व की खुशी और सांस्कृतिक गर्व झलकता रहा।



