मेले-थौले और पारंपरिक आयोजन हमारी सांस्कृतिक विरासत: डीएम

पौड़ी 02 नवम्बर, 2025 तहसील पौड़ी के अंतर्गत गगवाड़स्यूं घाटी स्थित सिद्धपीठ देवलेश्वर महादेव मंदिर बलोड़ी में बैकुंठ चतुर्दशी मेले के अवसर पर जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने देवलेश्वर महादेव के दर्शन कर जिले की सुख-समृद्धि की कामना की।स्थानीय जनसमुदाय ने पारंपरिक वेशभूषा में जिलाधिकारी का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। मंदिर समिति की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि देवलेश्वर महादेव मंदिर 34 से अधिक गांवों की आस्था का केंद्र और लोकपरंपरा एवं सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने मंदिर के ऊपरी भाग में शिल्प कार्य कराने, ऐतिहासिक व स्थापत्य संरक्षण के लिए प्रयास करने तथा परिसर में सूचना-पट्ट लगाने का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि मेले-थौले और पारंपरिक आयोजन हमारी जीवंत सांस्कृतिक धरोहर हैं, जिन्हें नई पीढ़ी तक पहुँचाना सभी की जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर मंदिर की आरती एवं स्तुति पुस्तिका का विमोचन हुआ तथा जनसमुदाय के बीच प्रस्तुत ‘चक्रव्यूह’ नाट्य मंचन मुख्य आकर्षण रहा।
कार्यक्रम में तहसीलदार दीवान सिंह राणा, ग्राम प्रधान पूजा देवी, मंदिर समिति के अध्यक्ष केसर सिंह कठैत, सचिव जगत किशोर बड़थ्वाल, संचालक नागेंद्र जुगराण सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।



