उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन
शिवपुरी से मुनि की रेती तक चलाया गंगा स्वच्छता अभियान

टिहरी गढ़वाल। जिला पर्यटन विकास अधिकारी टिहरी एस.एस. राणा ने बताया कि राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में जिला पर्यटन विभाग के तत्वाधान में 01 नवम्बर से 9 नवम्बर 2025 तक विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज शुक्रवार को गंगा नदी राफ्टिंग समिति टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में गंगा नदी के समस्त पुट इन, पुल आउट पॉइंट शिवपुरी, ब्रह्मपुरी, नीम बीच मुनि की रेती में राफ्टिंग कंपनी के ओनर व रिवर गाइड के साथ मिलकर स्वछता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर सचिव गंगा नदी जसपाल चौहान, धर्मेंद्र नेगी, अध्यक्ष राफ्टिंग एसोसिएशन, ध्रुव नरेश राणा, अध्यक्ष गाइड एसोसिएशन, अमित राणा, राकेश, रामपाल भंडारी, बुद्धि सिंह नेगी, कपिल नौटियाल, पवन, सहित अनेक स्थानीय नागरिक एवं पर्यटक उपस्थित रहे।



