सरस्वती विद्या मंदिर जाखणीधार में बाल यौन शोषण व हिंसा रोकथाम पर विधिक जनजागरूकता शिविर आयोजित

टिहरी गढ़वाल। माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश अमित कुमार सिरोही के निर्देशन में मंगलवार 18 नवम्बर को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, जाखणीधार में “बाल यौन शोषण, दुर्व्यवहार और हिंसा की रोकथाम एवं उपचार के लिए विश्व दिवस” के अवसर पर एकदिवसीय विधिक जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी के सचिव आलोक राम त्रिपाठी ने छात्रों को बाल शोषण, बाल श्रम, बाल विवाह, किशोर न्याय अधिनियम, पोक्सो अधिनियम सहित विभिन्न महत्वपूर्ण कानूनी विषयों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि विधि की जानकारी युवाओं को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग करती है।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मिंया ने मोटर वाहन अधिनियम और प्राधिकरण की कार्यप्रणाली के विषय में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह नेगी, ग्राम पंचायत नवाकोट की प्रधान यशोदा देवी, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका, कर्मचारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी एवं अधिकारमित्र सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



