उत्तराखंडविविध न्यूज़

सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने किया प्रेस क्लब में सांसद निधि कार्यों का लोकार्पण

Please click to share News

खबर को सुनें

प्रेस क्लब को मिली दस लाख की सौगात, हाईटेक सुविधाओं से सुसज्जित हुआ प्रेस क्लब

नवनिर्वाचित श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने ली शपथ

टिहरी गढ़वाल, 6 नवंबर। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सशक्त बनाने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए टिहरी गढ़वाल की सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने गुरुवार को न्यू टिहरी प्रेस क्लब में सांसद निधि से 10 लाख रुपये की लागत से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर क्लब को कंप्यूटर, प्रिंटर, सीसीटीवी कैमरे, साउंड सिस्टम, अलमारियां तथा अत्याधुनिक कंप्यूटर कक्ष जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। इस कदम से प्रेस क्लब अब पत्रकारों के लिए आधुनिक तकनीक और संसाधनों से युक्त एक हाईटेक मीडिया हब बन गया है।

सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने लोकार्पण के उपरांत श्रमजीवी पत्रकार यूनियन टिहरी गढ़वाल की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस दौरान उन्होंने मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकार समाज के सजग प्रहरी हैं जिनकी कलम जनहित की रक्षा करती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की नींव पत्रकारिता पर ही टिकी है, इसलिए निष्पक्षता और पारदर्शिता पत्रकार की सबसे बड़ी पहचान होनी चाहिए। सांसद ने यह भी आश्वासन दिया कि पत्रकारों की समस्याओं और अपेक्षाओं को प्राथमिकता के साथ उठाया जाएगा तथा हर स्तर पर सहयोग दिया जाएगा।

पूर्व मंत्री दिनेश धनाई ने सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह पहल प्रेस जगत के लिए ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज की आवाज हैं और ऐसे प्रयास न केवल पत्रकारिता को सशक्त करेंगे बल्कि जनसरोकारों को भी मजबूती देंगे। धनाई ने कहा कि वे सदैव पत्रकारों के हितों के पक्ष में खड़े हैं और आगे भी सहयोग जारी रहेगा।

इस मौके पर स्टेट प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष विश्वजीत नेगी और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शास्त्री ने पत्रकारों की समस्याओं और उनके समाधान पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को आर्थिक, तकनीकी और सुरक्षा दृष्टि से मजबूत करने के लिए ठोस नीतियों की जरूरत है और इसके लिए संगठन सतत प्रयासरत है।

कार्यक्रम में स्टेट प्रेस क्लब उपाध्यक्ष सुलोचना पयाल, उपाध्यक्ष गोविंद बिष्ट, प्रदेश मंत्री रघुभाई जडधारी, न्यू टिहरी प्रेस क्लब अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट, महामंत्री गोविंद पुंडीर, पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र दुमोगा, विक्रम बिष्ट, गंगादत्त थपलियाल, यूनियन जिलाध्यक्ष बलवीर नेगी, महामंत्री प्रदीप डबराल, कोषाध्यक्ष धीरेंद्र भंडारी, सूर्य रमोला, मधुसूदन बहुगुणा, अव्वल रमोला, सौरभ सिंह सहित कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं।

कार्यक्रम का संचालन पत्रकार अनुराग उनियाल ने किया। प्रेस क्लब में आज का दिन पत्रकार समुदाय के लिए उत्साह और गर्व का प्रतीक बन गया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!