उत्तराखंडविविध न्यूज़
नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत क्विज प्रतियोगिता एवं शपथ का आयोजन

टिहरी गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय की एंटी ड्रग सेल के द्वारा कराया गया।
क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से आज़ के युवा वर्ग विशेष रूप से छात्र-छात्राओं के माध्यम से समाज में जागरूकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ यह संदेश देना कि नशामुक्त समाज केवल एक आकांक्षात्मक लक्ष्य नहीं बल्कि उत्तराखण्ड के साथ -साथ देश के विभिन्न समुदायों के विकास के लिए एक आवश्यकता है। युवा वर्ग को नशे से बचाकर युवा शक्ति का एक विकसित राष्ट्र के निर्माण में सहयोग दे।
महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ ईरा सिंह के साथ -साथ डॉ शनव्वर, डॉ सीमा पाण्डेय, श्री रघुवीर, आशीष पुंडीर, मनीषा, मीनाक्षी, बबिता, श्वेता, आँचल, सिमरन आदि छात्रों ने नशे से दूर रहने के लिए शपथ ली।



