उत्तराखंडकारोबार / रोजगारदेश-दुनियाविविध न्यूज़

रिलायंस की पेट-केयर मार्केट में एंट्री—साइंटिफिक न्यूट्रिशन वाला “वैगीज़”अब भारत में

Please click to share News

खबर को सुनें

पालतू जानवरों के लिए रिलायंस का नया पेट फूड ब्रांड “वैगीज़” मात्र ₹199 से शुरू: नए उपभोक्ताओं के लिए ट्रायल पैक! केवल ₹20 में

बेंगलुरु, 19 नवंबर 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) की FMCG इकाई, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने पेट-केयर मार्केट में जबर्दस्त एंट्री की है। कंपनी ने “वैगीज़” नाम से नया पेट फूड ब्रांड लॉन्च किया है। “वैगीज़”, पेट्स के लिए उच्च गुणवत्ता वाला, साइंटिफिक, न्यूट्रिशन और किफायती पेड-फूड उपलब्ध कराएगा।

कंपनी ने पेट-फूड को आम परिवारों तक पहुंचाने के लिए इसे बेहद वाजिब कीमतों पर मार्किट में उतारा है। “वैगीज़” की कीमत ₹199 प्रति किलोग्राम से शुरू हो जाती हैं। “वैगीज़-प्रो” को ₹249 से खरीदा जा सकता है। नए उपभोक्ता आसानी से इस प्रोडक्ट को आजमा सकें इसके लिए कंपनी ने 100 ग्राम का ट्रायल पैक भी बाजार में उतारा है। जिसकी कीमत ₹20 रखी गई है।

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर केतन मोडी ने कहा कि “वैगीज़” को इस तरह तैयार किया गया है कि यह बेहतर पोषण और किफायत के बीच बेहतरीन संतुलन दे सके। इसमें अतिरिक्त प्रोटीन, पाचन सुधारने वाले प्रीबायोटिक्स, जोड़, स्किन और बालों का स्वास्थ्य तथा पूरे दिन की एनर्जी जैसे कई फायदे शामिल हैं।“

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के मुताबिक, कंपनी ‘ग्लोबल क्वालिटी, अफोर्डेबल प्राइस’ के विचार में यकीन रखती है। “वैगीज़” को इसी विचार के तहत तैयार किया गया है, ताकी यह पालतू जानवरों को संपूर्ण, संतुलित और बेहतरीन पोषण दे सके। यह ब्रांड मानता है कि ‘हर पालतू जानवर सही पोषण का हकदार है’।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!