क्षेत्राधिकारी ने आगराखाल क्षेत्र के बुजुर्गों का पूछा हाल

टिहरी गढ़वाल, 14 दिसंबर 2025 । एसएसपी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर सुरेंद्र सिंह भंडारी ने रविवार को आगराखाल चौकी क्षेत्र का भ्रमण कर वरिष्ठ नागरिकों से घर-घर जाकर भेंट की। उन्होंने बुजुर्गों का कुशलक्षेम पूछा, उनकी स्वास्थ्य, सुरक्षा और अकेलेपन जैसी समस्याओं को सुना।
यह उत्तराखंड पुलिस के ‘वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा एवं सहायता कार्यक्रम’ का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य बुजुर्गों को सुरक्षा का भरोसा देना और उनकी परेशानियों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। क्षेत्राधिकारी ने चौकी प्रभारी व पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे नियमित संपर्क बनाए रखें, विशेषकर अकेले रहने वाले बुजुर्गों की सुरक्षा पर ध्यान दें। साथ ही, वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन व ऐप के बारे में जागरूक किया।
क्षेत्राधिकारी भंडारी ने कहा, “वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। किसी समस्या में बिना संकोच पुलिस से संपर्क करें, हम उनके साथ खड़े हैं।” आगराखाल चौकी को सभी पंजीकृत बुजुर्गों की सूची अपडेट रखने व महीने में दो बार व्यक्तिगत भेंट करने के निर्देश दिए गए। टिहरी पुलिस भविष्य में भी ऐसे जनसंपर्क कार्यक्रम जारी रखेगी।



