उत्तराखंडविविध न्यूज़

ONDC और फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के बीच समझौता

Please click to share News

खबर को सुनें

नई दिल्ली, 15 जनवरी 2025 । आज ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) और फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल (FAIM) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता (MOU) हुआ। यह समझौता व्यापारियों को डिजिटल तकनीक के माध्यम से सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया गया है, जो छोटे, मध्यम और सूक्ष्म व्यापारियों के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।

इस एमओयू पर फेडरेशन के महासचिव आर.के. गौर और ONDC की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री टी. कोशी ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयेंद्र तन्ना और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

ONDC को भारत सरकार के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) द्वारा अप्रैल 2022 में लॉन्च किया गया था। यह एक सरकारी पहल है जिसका उद्देश्य भारत में ई-कॉमर्स को सस्ता, सुरक्षित और समावेशी बनाना है। यह मंच व्यापारियों और उपभोक्ताओं को एक सार्वजनिक डिजिटल बुनियादी ढांचे के माध्यम से जोड़ने का काम करेगा, जिससे वे किसी भी प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए व्यापार कर सकेंगे।

फेडरेशन के ट्रस्टी राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ने इस समझौते के महत्व को समझाते हुए बताया कि यह पहल छोटे और मध्यम व्यापारियों को सशक्त बनाएगी और उन्हें एक सुरक्षित और सस्ते ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अपने व्यवसाय को डिजिटल रूप में चलाने का अवसर देगी। इस एमओयू के तहत, फेडरेशन ONDC की तकनीक का उपयोग करने के लिए अपने सभी सदस्य व्यापारियों को प्रशिक्षण देगा। यह कदम छोटे व्यापारियों को डिजिटल व्यापार के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम बनाएगा। फेडरेशन के अनुसार, यह तकनीक फ्लिपकार्ट, अमेज़न, जोमैटो जैसे प्लेटफॉर्म से प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार करेगा।

उपस्थिति और भविष्य की उम्मीदें

समझौते के इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता और कोषाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री सतीश चौहान, राष्ट्रीय सचिव श्री भूपेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार अग्रवाल और कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

ONDC के सीईओ श्री टी. कोशी ने इस साझेदारी की सराहना करते हुए कहा कि यह सरकार प्रेरित पहल जल्द ही बड़े पैमाने पर विस्तारित होगी और व्यापारियों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाएगी। फेडरेशन का विश्वास है कि यह पहल आने वाले समय में छोटे व्यापारियों के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव साबित होगी और उन्हें बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से प्रतिस्पर्धा करने में मदद करेगी।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!