जिलाधिकारी ने पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के लाभार्थियों से किया संवाद, उज्ज्वल भविष्य के लिए दिया मार्गदर्शन

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थी बच्चों से संवाद कर उनके शैक्षिक, सामाजिक एवं करियर से जुड़े विषयों पर चर्चा की। बैठक में पंजीकृत आठ लाभार्थियों में से पाँच बच्चे उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने बच्चों से उनके भविष्य के लक्ष्य, रुचियों एवं पढ़ाई से संबंधित जानकारी लेते हुए उन्हें सकारात्मक मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने बच्चों को आश्वस्त किया कि शिक्षा या जीवन से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन सदैव उनके साथ है और वे बिना किसी संकोच अपनी समस्याएँ साझा कर सकते हैं।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय गौरव ने योजना के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकृत बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना, आयु के अनुसार पोस्ट ऑफिस में जमा धनराशि का आहरण, पीएम जन आरोग्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा, तकनीकी शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति तथा कौशल विकास से जुड़े लाभार्थियों के लिए कर्मा छात्रवृत्ति जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं।
बैठक में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष ऋषि कुमार, लीगल प्रोटेक्शन अधिकारी सुखदेव बहुगुणा, प्रोटेक्शन अधिकारी विनीता उनियाल, सीडब्ल्यूसी सदस्य निवेदिता पंवार, राजेंद्र गुसाईं, मस्तराम डोभाल, शोबन सिंह रावत सहित बच्चों के अभिभावक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना के अंतर्गत पंजीकृत बच्चों को सभी लाभ समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराए जाएँ, ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।



