सोशल मीडिया के बेहतर इस्तेमाल के लिए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को राष्ट्रीय सम्मान

ऋषिकेश, 17 दिसंबर 2025। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, विद्युत क्षेत्र की प्रमुख सार्वजनिक उपक्रम कंपनी, को पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ़ इंडिया (PRSI) द्वारा आयोजित 47वें ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस-2025 में दो राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। कंपनी को ‘कॉर्पोरेट कैंपेन में सोशल मीडिया के सर्वश्रेष्ठ उपयोग’ और ‘सस्टेनेबल डेवलपमेंट रिपोर्ट’ श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्रदान किए गए। यह कॉन्फ्रेंस देहरादून स्थित होटल एमराल्ड में आयोजित हुई।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री सिपन कुमार गर्ग ने इस उपलब्धि पर टीएचडीसी की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान संगठन के पारदर्शी, सुसंगत और परिणाम-उन्मुख संचार फ्रेमवर्क की पुष्टि करता है। उन्होंने कहा कि टीएचडीसी द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म का रणनीतिक उपयोग और सस्टेनेबिलिटी पहलों पर केंद्रित कम्युनिकेशन ने कंपनी को अपनी विकास गाथा प्रभावी ढंग से सामने रखने में मदद की है। इसमें स्वच्छ ऊर्जा के प्रति इसकी मजबूत प्रतिबद्धता और भारत के पहले 1000 मेगावाट वेरिएबल स्पीड टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट में इसके अग्रणी प्रयास शामिल हैं।
श्री गर्ग ने कहा कि भरोसेमंद और जिम्मेदार कम्युनिकेशन न केवल स्टेकहोल्डर्स का विश्वास बढ़ाता है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में टीएचडीसी की भूमिका को भी और मजबूत करता है।टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की ओर से ये पुरस्कार डॉ. ए. एन. त्रिपाठी, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन तथा केंद्रीय संचार) ने प्राप्त किए। डॉ. त्रिपाठी ने इस सम्मान को सामूहिक संस्थागत प्रयास और जिम्मेदार कम्युनिकेशन के प्रति कंपनी के संरचित दृष्टिकोण की पहचान बताया। उन्होंने कहा कि टीएचडीसी का डिजिटल आउटरीच केवल विज़िबिलिटी के लिए नहीं, बल्कि पारदर्शिता, जवाबदेही और निरंतर स्टेकहोल्डर जुड़ाव के लिए एक भरोसेमंद माध्यम के रूप में तैयार किया गया है।
यह राष्ट्रीय सम्मान टीएचडीसी द्वारा सोशल मीडिया के प्रभावी इस्तेमाल और सस्टेनेबल डेवलपमेंट रिपोर्ट की गुणवत्ता को मान्यता देता है, जिसके माध्यम से कंपनी अपनी संगठनात्मक उपलब्धियों, प्रोजेक्ट के अहम पड़ावों, सस्टेनेबिलिटी पहलों और जनहित से जुड़ी जानकारी को व्यापक और पारदर्शी रूप में साझा करती है। यह रिपोर्ट टीएचडीसी की पर्यावरण, सामाजिक और गवर्नेंस (ESG) प्रतिबद्धताओं का प्रतिबिंब है, जिससे उसकी कॉर्पोरेट साख और जनसंपर्क दोनों मजबूत हुए हैं।



