महाविद्यालय खाड़ी में नमामि गंगे के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित : प्राचार्य बोले- युवा संकल्प से बनेगी मां गंगा निर्मल

टिहरी गढ़वाल 17 दिसंबर । राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में नमामि गंगे कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. मीनाक्षी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के संयुक्त तत्वावधान में स्पर्श गंगा गतिविधि के अवसर पर एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।शिविर का मुख्य उद्देश्य गंगा नदी की स्वच्छता, संरक्षण एवं पर्यावरणीय समस्याओं के प्रति जनजागरूकता फैलाना था। विद्यार्थियों ने गंगा की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए प्लास्टिक प्रदूषण, जल प्रदूषण और पर्यावरण संतुलन जैसे मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया। पोस्टर, नारों और संवाद के माध्यम से उन्होंने आमजन से गंगा को स्वच्छ रखने का सक्रिय योगदान देने की अपील की।
प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने संबोधन में कहा, “गंगा नदी केवल जल स्रोत नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, आस्था और जीवन की आधारशिला है। इसकी स्वच्छता प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। युवा वर्ग की सहभागिता से ही गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने का संकल्प साकार हो सकता है।”
डॉ. ईरा सिंह ने प्राकृतिक जलधाराओं के स्रोत ‘नोलो’ के संरक्षण और स्वच्छ जल की आवश्यकता पर जोर दिया।कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण संरक्षण और गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। भविष्य में ऐसे जनजागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया गया। महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।



