न्यू टिहरी में ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का शानदार आयोजन, ASP जोशी ने किया शुभारंभ

टिहरी गढ़वाल, 26 जनवरी 2026 । गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 25 जनवरी को आयोजित ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) श्री जे.आर. जोशी ने किया। खिलाड़ियों ने जोशो खरोश से भाग लेते हुए खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया, जिसने दर्शकों को खूब रोमांचित किया।
मुख्य आकर्षण:सिंगल्स वर्ग में 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ओपन डबल्स वर्ग में 12 टीमों ने मुकाबला किया।विजेता मंडल:सिंगल्स वर्ग में 🥈 द्वितीय स्थान: अभिनव सिंह (टिहरी पुलिस) ने प्राप्त किया।
ओपन डबल्स वर्ग में 🥇 प्रथम स्थान: ASP श्री जे.आर. जोशी एवं अभिनव सिंह की जोड़ी ने प्राप्त किया।
समापन समारोह में प्रोफेसर हंसराज बिष्ट, जयपाल राणा, संजय उनियाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। विजेताओं को सम्मानित कर पुरस्कार वितरित किए गए।यह प्रतियोगिता युवाओं में खेल संस्कृति को मजबूत करने और फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई, जिसकी सभी ने खूब तारीफ की।



