गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर न्यू टिहरी प्रेस क्लब में संस्कृति का रंग, डीएम ने की पत्रकारों की सराहना

जनसमस्याओं से जुड़ी खबरें ही बनती हैं समाधान की राह: डीएम नितिका खंडेलवाल
टिहरी गढ़वाल।
77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर न्यू टिहरी प्रेस क्लब में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुरगंगा संगीत विद्यालय, नई टिहरी के कलाकारों ने हिंदी एवं गढ़वाली गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने प्रेस क्लब द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सांस्कृतिक विरासत को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए ऐसे आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार सरकार और प्रशासन की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं, जो लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रेस को नकारात्मक खबरों के बजाय जनसमस्याओं से जुड़ी सकारात्मक और तथ्यात्मक खबरों को प्रमुखता देनी चाहिए, ताकि आम जनता की समस्याओं का समय पर समाधान संभव हो सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि पत्रकारों द्वारा उठाए गए जनहित के मुद्दों पर प्रशासन गंभीरता से संज्ञान लेकर समाधान की दिशा में कार्य करता रहेगा।
डीएम नितिका खंडेलवाल ने यह भी सुझाव दिया कि प्रेस क्लब एवं सामाजिक संगठनों को मिलकर नई टिहरी में पुरानी टिहरी की स्मृतियों से जुड़ा संग्रहालय स्थापित करने का प्रयास करना चाहिए। इसके लिए प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
स्टेट प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष गोविंद बिष्ट ने कहा कि न्यू टिहरी प्रेस क्लब पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत है और सीमित संसाधनों के बावजूद सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता आ रहा है।
प्रेस क्लब अध्यक्ष अनुराग उनियाल एवं महामंत्री विजय गुसाईं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी अतिथियों, कलाकारों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
इससे पूर्व एसवीटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की महिला कर्मियों किरण रतूड़ी, साक्षी चौहान, सरस्वती, रिंकी एवं सुनीता ने पारंपरिक तिलक लगाकर जिलाधिकारी का स्वागत किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुरगंगा संगीत विद्यालय के कलाकार स्वास्तिका फोंदणी, सौम्य, मीनाक्षी सेमवाल, सौरभ, अमन पंवार, अरविंद कोहली, त्रिहरी नेगी एवं साक्षी शाह ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम में एसवीटी इंस्टीट्यूट के निदेशक धीरेंद्र भंडारी, सुरगंगा संगीत विद्यालय के निदेशक डॉ. विकास फोंदणी, नागरिक मंच के संरक्षक सी.पी. डबराल, कमल सिंह महर, भगवान चंद रमोला, डॉ. उमेद सिंह नेगी, टीकम सिंह चौहान, कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष भगवान सिंह राणा, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश रावत, धारकोट की प्रधान गीता रावत, शिक्षक संघ के प्रवक्ता टी.टी. राणा, शैलेष राणा, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष अव्वल चंद रमोला, कोषाध्यक्ष धनपाल गुनसोला, संप्रेक्षक रोशन थपलियाल, निवर्तमान अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट, निवर्तमान महामंत्री गोविंद पुंडीर, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष बलबीर सिंह नेगी, प्रदीप डबराल, जोत सिंह बगियाल, सूर्य रमोला, यशपाल सजवाण, ओम रमोला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


