अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच को लेकर कांग्रेस का कैंडिल मार्च: डॉ हरक सिंह रावत ने सरकार को घेरा

टिहरी गढ़वाल। अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर टिहरी जिले में कांग्रेस ने कैंडिल मार्च निकालकर विरोध दर्ज किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि जल्द सीबीआई जांच नहीं कराई गई तो कांग्रेस आंदोलन को और उग्र करेगी।
शनिवार देर शाम डॉ. हरक सिंह रावत के नेतृत्व में गीता भवन बौराड़ी से गणेश चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में अंकिता भंडारी की तस्वीरें लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह मार्च ओपन मार्केट और सांई चौक से होते हुए गणेश चौक पहुंचा, जहां विशाल जनसभा आयोजित की गई।
सभा को संबोधित करते हुए डॉ. रावत ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार एक राष्ट्रीय नेता को बचाने का प्रयास कर रही है, इसी कारण सीबीआई जांच से बचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भाजपा राष्ट्रीय नेता का नाम इस प्रकरण में सामने नहीं आया होता तो अब तक जांच सीबीआई को सौंप दी गई होती।
उन्होंने टिहरी जिले के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जनता से सबूत मांगना सरकार की विफलता को दर्शाता है।
डॉ. रावत ने कहा, “सीबीआई जांच करवा दीजिए, सबूत खुद सामने आ जाएंगे।” डॉ. हरक सिंह रावत ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “भाजपा शासन में बहू-बेटियां असुरक्षित हैं।”
उन्होंने भाजपा पर भ्रष्टाचार, परीक्षाओं में धांधली, माफियाओं को संरक्षण देने और गरीबों के उत्पीड़न के आरोप लगाए।
सभा में प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, नरेंद्र नगर के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुरारी लाल खंडेलवाल, पूर्व राज्य मंत्री प्रवीण भंडारी, पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश राणा, विजय गुनसोला, मुशर्रफ अली, कुलदीप पंवार, नरेंद्र चंद रमोला, साब सिंह सजवान, सुमना रमोला, शिवी भंडारी, सीमा कृषाली, महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा रावत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। अंत में अंकिता भंडारी के चित्र पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इससे पहले शनिवार को नरेंद्र नगर और घनसाली बाजार में भी कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन हुआ। नरेंद्र नगर में भाजपा सरकार और भाजपा महासचिव दुष्यंत गौतम का पुतला दहन किया गया। घनसाली में भी बड़ी संख्या में लोगों ने जुलूस निकालकर सीबीआई जांच की मांग को लेकर नारेबाजी की।
➡️ कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि जब तक अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।



