डीएम टिहरी ने मदननेगी में केन्द्रीय विद्यालय संचालन को लेकर किया स्थलीय निरीक्षण

टिहरी गढ़वाल 06 जनवरी 2026 । जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल ने मंगलवार को जाखणीधार विकासखंड के अंतर्गत मदननेगी क्षेत्र में प्रस्तावित केन्द्रीय विद्यालय (केवी) के संचालन को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के अस्थायी संचालन हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मदननेगी में केन्द्रीय विद्यालय के लिए प्रस्तावित भूमि पर स्थायी भवन निर्माण पूर्ण होने तक विद्यालय संचालन के लिए पूर्व में संचालित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के भवन को वैकल्पिक रूप से तैयार किया गया है। जिलाधिकारी ने भवन की स्थिति, कक्षों की उपलब्धता एवं बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर जाखणीधार ब्लॉक प्रमुख राजेश नौटियाल ने स्कूल प्रबंधन से हुई वार्ता की जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय संचालन को सुचारू बनाने के लिए डायट के आवासीय भवन में चार अतिरिक्त कक्षों की मरम्मत, परिसर में स्थित ट्रांसफार्मर को हटाने तथा विद्युत लाइन को शिफ्ट करने की आवश्यकता है। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय के स्थायी भवन निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है तथा इस संबंध में अग्रिम कार्यवाही प्रगति पर है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी औपचारिकताओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए, ताकि क्षेत्र के विद्यार्थियों को शीघ्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिल सके।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी प्रतापनगर अंकित राज सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



