उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

जन-जन तक पहुंच रही सरकार, न्याय पंचायतों में मिल रहा योजनाओं का लाभ

Please click to share News

खबर को सुनें

बनचौरा/उत्तरकाशी, 05 जनवरी 2026। विकासखंड चिन्यालीसौड़ की न्याय पंचायत धारकोट के राजकीय इंटर कॉलेज बनचौरा में सोमवार को आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में 1400 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। शिविर की अध्यक्षता वित्त सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. वी. षणमुगम ने की, जबकि जिलाधिकारी उत्तरकाशी प्रशांत आर्य भी मौजूद रहे।

सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा अभियान “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी साबित हो रहा है।शिविर में क्षेत्रवासियों और जनप्रतिनिधियों की कुल 60 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 47 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। बनचौरा में पार्किंग व्यवस्था, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी और प्रसव केंद्र खोलने, काथराबाग तोक में पेयजल व्यवस्था, राशन कार्डों में अनियमितता, पंचायत भवन और आंगनवाड़ी भवन निर्माण तथा घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट करने जैसे मुद्दे प्रमुख रहे। संबंधित अधिकारियों को जांच, स्थान चिह्नित करने और प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।

शिविर में राजस्व विभाग ने 47 जाति, स्थाई, आय व हिस्सा प्रमाण पत्र जारी किए। ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, कृषि, उद्यान, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं आपूर्ति, सहकारिता, स्वास्थ्य, विद्युत, सेवायोजन सहित विभिन्न विभागों ने प्रमाण पत्र बनाने, बीमा व ऋण संबंधी जानकारी, पेंशन व योजना आवेदन, कृषि यंत्र व उद्यान कार्ड वितरण, स्वास्थ्य परीक्षण तथा कैरियर काउंसलिंग जैसी सेवाएं उपलब्ध कराईं।

वित्त सचिव डॉ. वी. षणमुगम ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे, इसी उद्देश्य से प्रशासन लोगों के द्वार तक पहुंच रहा है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि अभियान से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आवश्यक प्रमाण पत्र और योजनाओं का लाभ उनके गृह क्षेत्र में ही मिल रहा है, जिससे समय और धन दोनों की बचत हो रही है।

शिविर में दर्जाधारी राज्यमंत्री गीता राम गौड़, रामसुंदर नौटियाल, ब्लॉक प्रमुख चिन्यालीसौड़ रणवीर सिंह महंत, जिला पंचायत सदस्य दीपेंद्र कोहली, सरिता देवी, मंडल अध्यक्ष मनीष कुकरेती, समन्वयक शीशपाल रमोला, सुभाष नौटियाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!